Thursday, 19 January 2017

Uday chandra

My name is Uday chandra from Barabanki UTTAR PRADESH INDIA.

Awareness

'🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳
The Awakening "is the first lesson of the" enemy "Know.
If your movement enemy not be hidden, you can win any battle.
The 'enemy' to use it to put together with the community to think you are misleading yourself.
Movement ever "the enemy" and are against its policies.
Movement 'compromise' never happens.
Our men's "principles '' to protect the lives sacrificed on the 'compromise' was not.
If we their "principles carrier" and "defender" is not, and then we compromise our men's 'worth' not children, but "stupid" is Awladen.
Today democracy "information" is the greatest weapon the "enemy" to be used against Chahia.jankari use at the right time and to use the same "sense" or "sense" is.
"BAMCEF" said the school's why Thaॅts offs were `awareness of the enemy is terrified today.
Communal riots in the country if it is low or closed "BAMCEF" only "The Awakening" is.
Native DNA research brought before the public enemy of the "exposed" and "Jaymulnivasi as" the work of beating the enemy alone 'BAMCEF' is done by.
"BAMCEF" weapons know the words and art of great men he has assumed.
            🙏jay Bim🙏
        🇮🇳jay Mulnivasi🇮🇳

category in INDIA


About Parents a short story.....

गार्डन में लैपटॉप लिए एक लड़के से
बुजुर्ग दम्पति ने कहा-😐
.
"बेटा हमें फेसबुक का अकाउंट बना दो।"
लड़के ने कहा- "लाइये अभी बना देता हूँ, कहिये किस नाम से
बनाऊँ?"😆
.
बुजुर्ग ने कहा- "लड़की के नाम से कोई भी अच्छा सा नाम
रख लो।"😐😄
.
लड़का ने अचम्भे से पूछा- "फेक अकाउंट क्यों ??"😴
.
बुजुर्ग ने कहा- "बेटा, पहले बना तो दो फिर बताता हूँ
क्यों ??"☺
.
बड़ो का मान करना उस लड़के ने सीखा था तो उसने अकाउंट
बना ही दिया।😇
.
अब उसने पूछा- "अंकल जी, प्रोफाइल इमेज क्या रखूँ?"
तो बुजुर्ग ने कहा- "कोई भी हीरोइन जो आजकल के बच्चों
को अच्छी लगती हो।"😐
.
उस लड़के ने गूगल से इमेज सर्च करके डाल दी, फेसबुक अकाउंट
ओपन हो गया।
.
फिर बुजुर्ग ने कहा- "बेटा कुछ अच्छे लोगो को ऐड कर दो।"
लड़के ने कुछ अच्छे लोगो को रिक्वेस्ट सेंड कर दी।
फिर बुजुर्ग ने अपने बेटे का नाम सर्च करवा के रिक्वेस्ट सेंड
करवा दी। .
लड़का जो वो कहते करता गया जब काम पूरा हो गया तो
उसने कहा....
"अंकल जी अब तो आप बता दीजिये आपने ये फेक अकाउंट
क्यों बनवाया?"
बुजुर्ग की आँखे नम हो गयी, उनकी पत्नी की आँखों से तो
आँसू बहने लगे।
उन्होंने कहा- "मेरा एक ही बेटा है और शादी के बाद वो
हमसे अलग रहने लगा। सालो बीत गए वो हमारे पास नहीं
आता। शुरू शुरू में हम उसके पास जाते थे तो वो नाराज हो
जाता था। कहता आपको मेरी पत्नी पसंद नहीं करती। आप
अपने घर में रहिये, हमें चैन से यहाँ रहने दीजिये। कितना अपमान
सहते इसलिए बेटे के यहाँ जाना छोड़ दिया।
एक पोता है और एक प्यारी पोती है, बस उनको देखने का
बड़ा मन करता है। किसी ने कहा कि फेसबुक में लोग अपने
फैमिली की और फंक्शन की इमेज डालते है,
तो सोचा फेसबुक में ही अपने बेटे से जुड़कर उसकी फैमिली के बारे में जान लेंगे 😞
और अपने पोता पोती को भी देख लेंगे, मन को शांति मिल
जाएगी। अब अपने नाम से तो अकाउंट बना नहीं सकते। वो
हमें ऐड करेगा नहीं, इसलिए हमने ये फेक अकाउंट बनवाया।"
बुजुर्ग दंपत्ति के नम आँखों को उनके पत्नी के बहते आँसुओं को
देखकर उस लड़के का दिल भर आया और सोचने लगा कि माँ-
बाप का दिल कितना बड़ा होता है जो औलाद के कृतघ्न होने
के बाद भी उसे प्यार करते हैं और औलाद कितनी जल्दी माँ-
बाप के प्यार और त्याग को भूल जाती है। "😞
बेकार की सायरी तो बहुत शेयर करते हो लेकिन ये लेख जरूर शेयर करे ताकि ऐसा करने वाले  कुछ सिख मिले माता पिता क्या होता हे।।।।

Wednesday, 18 January 2017


हम पीछे क्यों है।

एक बार एक कुत्ते और गधे के बीच शर्त लगी कि जो जल्दी से जल्दी दौडते हुए दो गाँव आगे रखे एक सिंहासन पर बैठेगा...
 वही उस सिंहासन का अधिकारी माना जायेगा, और राज करेगा.

जैसा कि निश्चित हुआ था, दौड शुरू हुई.

कुत्ते को पूरा विश्वास था कि मैं ही जीतूंगा.

क्योंकि ज़ाहिर है इस गधे से तो मैं तेज ही दौडूंगा.

पर अागे किस्मत में क्या लिखा है ... ये कुत्ते को मालूम ही नही था.

शर्त शुरू हुई .

कुत्ता तेजी से दौडने लगा.

 पर थोडा ही आगे गया न गया था कि अगली गली के कुत्तों ने उसे लपकना ,नोंचना ,भौंकना शुरू किया.

और ऐसा हर गली, हर चौराहे पर होता रहा..

जैसे तैसे कुत्ता हांफते हांफते सिंहासन के पास पहुंचा..

तो देखता क्या है कि गधा पहले ही से सिंहासन पर विराजमान है.

तो क्या...!
   गधा उसके पहले ही वहां पंहुच चुका था... ?

और शर्त जीत कर वह राजा बन चुका था.. !

और ये देखकर

निराश हो चुका कुत्ता बोल पडा..

अगर मेरे ही लोगों ने मुझे आज पीछे न खींचा होता तो आज ये गधा इस सिंहासन पर न बैठा होता ...

तात्पर्य ...

१. अपने लोगों को काॅन्फिडेंस में लो.

२. अपनों को आगे बढने का मौका दो,  उन्हें मदद करो.

३. नही तो कल बाहरी गधे हम पर राज करने लगेंगे.

४. पक्का विचार और आत्म परीक्षण करो.

⭐जो मित्र आगे रहकर होटल के बिल का पेमेंट करतें हैं, वो उनके पास खूब पैसा है इसलिये नही ... ⭐

⭐बल्कि इसलिये.. कि उन्हें मित्र  पैसों से अधिक प्रिय हैं ⭐

⭐ऐसा नही है कि जो हर काम में आगे रहतें हैं वे मूर्ख होते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जवाबदारी का एहसास हरदम बना रहता है इसलिये  ⭐

⭐जो लडाई हो चुकने पर पहले क्षमा मांग लेतें हैं, वो इसलिये नही, कि वे गलत थे... बल्कि उन्हें अपने लोगों की परवाह होती है इसलिये.⭐

⭐जो तुम्हे मदद करने के लिये आगे आतें हैं वो तुम्हारा उनपर कोई कर्ज बाकी है इसलिये नही... बल्कि वे तुम्हें अपना मानतें हैं इसलिये⭐

⭐जो खूब वाट्स एप पोस्ट भेजते रहतें हैं वो इसलिये नही कि वे निरे फुरसती होतें हैं ...
बल्कि उनमें सतत आपके संपर्क में बनें रहने की इच्छा रहती है ... इसलिये ⭐



( आत्मचिंतन करने योग्य पोस्ट है )

Difference between love and like.....

I like you
I love you..
दोनों में क्या अंतर है?

इसका सबसे सुन्दर जवाब गौतम बुद्ध ने दिया है:

अगर तुम 1 फूल को like करते हो तो तुम उसे तोड़कर रखना चाहोगे।

लेकिन अगर उस फूल से love करते हो तो तोड़ने के बजाय तुम रोज उसमे पानी डालोगे ताकि फूल मुरझाने न पाए।

जिसने भी इस रहस्य को समझ लिया समझो उसने पूरी जिंदगी को ही समझ लिया।😊

रोहित वेमुला की याद .......

*अब तू नहीं ... बस तेरी यादे है ... और संघर्ष से भरा हुआ तेरा इतिहास है |*

रोहित,..... जकजोर कर रख दिया है तेरे आखरी शब्दों ने

_“आदमी की कीमत तो बस उसकी फौरी पहचानमें सिमटकर रहगयी है | निकटतम सम्भावना ही पहचान तय करती है एक वोट से एक संख्यासे एक चीज से | आदमी को एक दिमाग की तरह तो देखा ही नहीं गया....”_

*तेरे पत्र की कुछ बातों ने मुझे बहुत रुलाया...*

_" मै बचपन के अकेलेपन से कभी उबर नहीं पाया ,बचपन में मुझे किसी का प्यार नही मिला । इस क्षण मै आहत नही हूँ ,मै दुखी नही हूँ,मैं बस खाली हूँ " 😭_😭😭

काश तुम्हारे खालीपन को कोई भर पाता, तुम्हें कोई समझ पाता, कोई तुम्हारी भावनाओ को, अंतर्मन को पढ़ पाता ।

*तुम संघर्ष से नहीं टूटे, बस तुम्हारी भावनाओं को ,तुम्हारे संघर्ष को, तुम्हारे अंतर्मन को कोई पढने वाला नही मिला...*

तुम थे तब भी  अन्यायपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ लड़ रहे थे और....

*आज भी मोर्चा ले रहा है तू ब्राह्मणी व्यवस्था के खिलाफ;*

और

*देशव्यापी शक्ल ले रहा है तेरा नाम ब्राह्मणवाद से लेकर फ़ासीवाद तक के ख़िलाफ ।*

विचारधारा के युद्ध मे तेरा यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा ।

*द्रोणाचार्य के ताबूत की आखिरी कील बनेगी तुम्हारी शहादत |*

कौन कहता है रोहित मर गया?

*रोहित कभी नहीं मरते ... रोहित हंमेशा जिन्दा रहते है संघर्ष के इतिहास के साथ |*

सलाम .. नमन.. वन्दन डॉ रोहित वेमुला

मूलनिवासी

*हम डरते नहीं ब्रम्हा,विष्णु और बम् भोलो से।*
*हम डरते है सिर्फ पूना पैक्ट जैसे समझौतों से।*
*सियार,भेड़िये से डर सकती ऐसी भीम की औलाद नहीं।*
*बालि, अशोक,महिषासुर के पुत्रो की मनुवादियों तुम्हे पहचान नहीं।*
*वर्ण व्यवस्था बनाकर तुम किस्मत पर फूल गए।*
*संविधान लिखा हैं तुम्हारे बाप ने क्या तुम उसको भूल गये।*
*याद करो 500 महारो ने कोरेगांव कोहराम मचा डाला।*
*28 हजार पेशवाओ की पेशवाई का इतिहास मिटा डाला।*
*होश में आओ आर्यो वरना पहचान नहीं होगा।*
*मूलनिवासी तो होगा पर मनुवादियों का नामोनिशान नहीं होगा।*
*ऊंच नीच पैदा कर लूट लिया भारत जैसी समता की घाटी को।*
*किस गफलत में छेड़ रहे तुम गौतम की इस माटी को।*
*जहर पिलाकर रामराज्य का शूद्रों के परवानो को।*
*भगवानो का भय दिखलाकर भेज रहे आरएसएस में नादानों को।*
*आरएसएस के खुले प्रशिक्षण मनुवाद और भगवा फहराने को।*
*मिटा देंगे गर आये तुम संविधान मिटाने को।*
*बहुत लूट चुके अब न पूजेंगे हम ब्रम्हा,बिष्णु और महेश।*
*होश में आओ मनुवादियों बरना भभक उठेगा पूरा देश।*
*मूलनिवासी गर खड़ा हो गया तो भारत में त्राहि-त्राहि मच जायेगी।*
*मनुवादियों के घर में फिर महाप्रलय हो जायेगी।*
*क्या होगा अंजाम इसका तुमको अनुमान नहीं होगा।*
*मूलनिवासी तो होगा पर मनुवादियों का नामोनिशान नहीं होगा।*
*तब ॐ ,स्वाहा वाले मंत्रो पर हिम्मत कौन दिखायेगा।*
*इन मंत्रो को पढ़ने क्या ब्रम्हा बाप तुम्हारा आएगा।*
*अब की चिंता मत कर हम खोल बदल देंगे।*
*इन तुम्हारे पाखण्डी भगवानो का कौड़ी में मोल बदल देंगे।*
*अब देर नहीं इस धरती से मनुवादियों का राज ख़त्म हो जाएगा।*
*फिर भारत में फैलेगा बौद्ध धर्म और पंचशील फहराएगा।*
*अब फिर इस धरती पर पैदा मनु जैसा शैतान नहीं होगा।*
*मूलनिवासी तो होगा पर मनुवादियों का नामो निशान नहीं होगा*
Jay Bhim Jay mulnivasi


मूलनिवासी इतिहास

sir Manohar barkade ji ki wall se मूलनिवासी इतिहास *ये है भारत का असली इतिहासl बाकि सब झूठ हैl* इस पोस्ट के अन्दर दबे हुए इतिहास के प...