Tuesday, 13 June 2017

देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जारी है ।

देशभर के विभिन्न राज्यों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जारी  है ।

इन छुट्टियों के दौरान बहुजन समाज के शिक्षक अनेक ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों की सैर कर रहे हैं, यह खुशी की बात है कि अपनी जिंदगी को तरोताजा रखना चाहिए । 

जिंदगी में ताजगी के लिए ऐसा जरूरी है ,लेकिन  सभी  साथी ,शिक्षकगण साथी पे बेक टु सोसायटी की तरफ भी ध्यान दें । 

जिन महापुरुषों की बदौलत हमें शिक्षक बनने का मौका मिला ,क्या हम वह दायित्व निभा पा रहे हैं ? 

 जो त्याग और समर्पण हमारे महापुरूषों ने हमारे लिए किया ,जिसकी वजह से आज हम शिक्षक हैं ,कर्मचारी हैं या नेता है ,तो क्या हम ऐसा त्याग और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए कर रहे हैं  ?  

या 

मनोरंजन करके और अपने परिवार का ,या अपना ही पेट भरने का काम कर रहे हैं ? 

 यदि ऐसा ही हमने किया साथियों तो आने वाला समय माफ नहीं करेगा । 

इस देश में गैरबराबरी की व्यवस्था मौजूद है वह हमें बर्बाद कर देगी और हम यह घूमना फिरना सब भूल जाएंगे तो इसलिए साथियों गैरबराबरी की व्यवस्था के खिलाफ लड़ो और इस को जड़ से उखाड़ फेंको । 

जय भीम जय मूलनिवासी।

No comments:

मूलनिवासी इतिहास

sir Manohar barkade ji ki wall se मूलनिवासी इतिहास *ये है भारत का असली इतिहासl बाकि सब झूठ हैl* इस पोस्ट के अन्दर दबे हुए इतिहास के प...