Tuesday, 13 June 2017

केजरीवाल जी कभी भी 85 % आरक्षण के लिए आंदोलन नही चलाएंगे

केजरीवाल जी कभी भी 85 % आरक्षण के लिए आंदोलन नही चलाएंगे ।

क्योंकि केजरीवाल जी कुल मिलाकर सवर्ण हिंदुओं की ही सत्ता को मज़बूत करने की कोशिश कर रहे है ।

केजरीवाल जी सिर्फ नौटँकी और ड्रामा ही करते हैं, लेकिन नौटँकी और ड्रामों  से दंगे फसाद नही रोके जा सकते ।

नौटँकी और ड्रामों से  ब्राह्मणवाद तथा बेरोजगारी भी खत्म नही किये जा सकते ।

सच यही है, कि SC, ST, OBC और मुस्लिम समाज के लोगों के लिए 85 % आरक्षण लागू किये बिना भारत में कोई भी क्रान्ति नही हो सकती ।

और केजरीवाल जैसे नेता कभी भी 85 % आरक्षण लागू नही करेंगे ।

इसीलिए केजरीवाल जैसे ड्रामेबाज़ों से बचिए ।

No comments:

मूलनिवासी इतिहास

sir Manohar barkade ji ki wall se मूलनिवासी इतिहास *ये है भारत का असली इतिहासl बाकि सब झूठ हैl* इस पोस्ट के अन्दर दबे हुए इतिहास के प...