Friday, 22 December 2017

आरक्षण हटा दो ---- आरक्षण हटा दो

आरक्षण हटा दो ---- आरक्षण हटा दो
सभी वर्गों को सामान्य बना दो
कुछ दिनों के लिए
पुजारी को दरबान बना दो
अछूतों को भगवान बना दो
सदियों के आरक्षण को हटा दो
पुरुषों को घर के काम दे दो
औरतों को सुलतान बना दो
आरक्षण हटा दो
ट्रेनों से भी आरक्षण हटा कर
सारे डिब्बों को सामान्य बना दो
आरक्षण हटा दो
ज़मीदार को मज़दूरी करने दो
और मज़दूर को जमींदार बना दो
आरक्षण हटा दो
जिसको शूद्र कहते हैं
उनको मठ में बिठा कर
शंकराचार्य बना दो
आरक्षण हटा दो
कुछ कार्यों को आरक्षित रखा गया है
जैसे सफाई करना
खेती करना
भैंस पालना
सब्ज़ी उगाना
इस आरक्षण को भी हटाओ
और इन लोगों को आचार्य बनाओ
जो आचार्य हैं उनसे
और ये सारे काम करवाओ
और आरक्षण हटा दो
साहित्य में भी आरक्षण है
और खेल में
संगीत में भी
यहाँ भी सभी वर्गों को जगह दो
और आरक्षण हटा दो
राजनीति में परिवारों का आरक्षण
वंशों का दशकों से संरक्षण
बात फ़िल्मों की
चाहे मीडिया की
या बिज़नेस की
सबको समान मौका दो
और आरक्षण हटा दो
बंद कर दो प्राइवेट स्कूलो को
छोड़ कर भेदभाव वाले उसूलों को
हर इंसान को इंसान बना दो
भूमिकाओं की अदला बदली कर दो
और आरक्षण हटा दो
खुद को उच्च समझने वालों से भी कुछ दिन लेट्रिंग बाथरूम टॉयलेट साफ करा दो
और आरक्षण हटा दो
ST/SC/OBC को भी शंकराचार्य बनाकर मंदिर में बैठा दो और आरक्षण खत्म करा दो
एक नया संसार बना दो
और आरक्षण हटा दो ।
जय भीम जय भारत

No comments:

मूलनिवासी इतिहास

sir Manohar barkade ji ki wall se मूलनिवासी इतिहास *ये है भारत का असली इतिहासl बाकि सब झूठ हैl* इस पोस्ट के अन्दर दबे हुए इतिहास के प...