Tuesday, 11 October 2016

काल्पनिक कथाओं के सहारे
मानवता को शर्मिन्दा करने वाला
ब्राह्मणवाद
जिसका मतलब
गैर बराबरी
छुआछूत
स्ञी दासता
असमानता
आदिवासियों का पृथक्करण करके उनको सिविल सोसाइटी से दुर रखना
धर्म के नाम पर मुसलमानों को काल्पनिक दुश्मन बनाकर
SC/ST/OBC के लोगों को जो कि शुद्र अतिशुद्र हैं
को हिन्दू धर्म कि चादर ओढा कर सत्ता लेकर
SC/ST/OBC and minority के लोगों पर अलग अलग से अत्याचार करना
उनके संवैधानिक अधिकारों को षडयंत्र पुर्वक
निजिकरण करके
वैश्वीकरण करके
नये नये कानून बना कर छिनना
SAG के बहाने
आदिवासियों कि बेशकीमती जमीन को उधोगपतियों को कोडियो के दाम में देना
सभी मूलनिवासी बहुजनों को षडयंत्र करके
उनको एक नहीं होने देना
उनको हमेशा गरीब रखना ताकि वो कभी पेट के अलावा सोच ही नहीं सके

इसलिए अब

सिर्फ और सिर्फ
ब्राह्मणवाद जलेगा
सिर्फ ब्राह्मणवाद का दहन होगा

No comments:

मूलनिवासी इतिहास

sir Manohar barkade ji ki wall se मूलनिवासी इतिहास *ये है भारत का असली इतिहासl बाकि सब झूठ हैl* इस पोस्ट के अन्दर दबे हुए इतिहास के प...