Tuesday, 11 October 2016

सबसे बड़ी देशभक्ति

*इतना गुस्सा बाप रे बाप ।*

*बहुत गुस्से में है भारत की पब्लिक ।*

*बहिष्कार करो चीनी सामान का*

*खत्म कर दो पाकिस्तान को !!!*

परमाणु बम गिरा दो!!!
तबाह कर दो !!!!!
उसको उसकी औकात याद दिला दो.
फलां फलां !!!

बहुत बहुत प्यार करते है अपने देश को
और बहुत गुस्से में है सब देशप्रेमी..........

बसों, ट्रेनों, सीढियों पर पान गुटके थूकने वाले देशप्रेमी.

रोंग साइड से वाहन निकलने की जुगाड में लगे हुए देशप्रेमी.

सडको पर पहले निकलने की कोशिश में ट्राफिक जाम करने वाले देशप्रेमी.

सालों से टैक्स चोरी कर रहे देशप्रेमी.


2G, 3G, कोयला जैसे घोटालो को भूल जाने वाले देशप्रेमी

ब्यापम, ललित मोदी, विजय माल्या जैसे घोटालो को भूल जाने वाले देशप्रेमी

84 और 2002 दो जैसे दंगो को भूल जाने वाले और फिर से उन्ही के हात में सत्ता सोपने वाले देशप्रेमी

अपने देश के लोगो की कमाई ना हो जाये इस लिए और  अपनी ना कामी को छुपाने के लिए चीन से क्यूटो जैसी सिटी अपने देश में बनबाने बनबाने वाले देशप्रमी

चीन से सरदार पटेल की मूर्ति बनवाने वाले देशप्रमी
 

अपने फायदे के लिए पाकिस्तान को बिजली बेचने बाले देशप्रमी

अंडरवर्ल्ड के पैसो से बनी फिल्मो को 300-400 करोड का फायदा पहुचने वाले देशप्रेमी.


अलग अलग प्रदेशो के नाम पर लडने वाले देशप्रेमी.

अलग अलग भाषा वालो से नफ़रत करने वाले देशप्रेमी.

पानी के लिए लडने सरकारी संपत्तियो को स्वाहा करने वाले देशप्रेमी.

आरक्षण के लिए संपत्तियो को स्वाहा करने वाले देशप्रेमी.

गाय के नाम पर जातिवादी लड़ाई लडने वाले देशप्रेमी.

गाय के नाम पर तथा कथित हिन्दू अपने से छोटी जाती वालो को पीटने वाले देशप्रेमी


ट्रेनों के संडासो में गंदे तरीको से शौच कर पानी न डालने वाले देशप्रेमी.

खुली सडको पर बेशर्मो की तरह पेशाब वाले देशप्रेमी.

जाती के नाम पर अपने से पैसे में कमजोर को जलील करने वाले देशप्रमी

अपने ही देश के लोगो को जाती और धर्म के नाम पर लड़वाने वाले देशप्रमी

नन्हे मासूमो और औरतो की इज्जत तार तार करने वाले देशप्रेमी.

अपने से कमजोर वर्ग को मिल रहे आरक्षण जिस से की वो लोग भी देश के सभी लोगो के साथ विकाश  की धारा में बराबर आ सके उनका भी विरोध करने वाले देशप्रेमी

ट्रेनों में रिश्वत देकर टिकट की जुगाड करने वाले देशप्रेमी.

बिजली के खम्बो पर तार डालकर बिजली चुराने वाले देशप्रेमी.

मंदिरों में निचली जाती वालो को न घुसने देने वाले देशप्रेमी.

जहरीला मिलावटी सामान बेचने वाले देशप्रेमी.

एक दूसरे से और दूसरों की तरक्कियो से जलने वाले देशप्रेमी.

धर्म के नाम पर दंगा करवाने वाले देशप्रेमी

सेना को भी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने वाले देशप्रेमी

कोई तथाकथित छोटी जाती वाला किसी बड़ी जाती वाले के बराबर आ जाये तो उस छोटी जाती वाले का विरोध करने वाले देशप्रेमी

सचमुच बहुत गुस्से में है ऐसे देशप्रेमी.

सलाम ऐसे देश प्रेमियों को.......

*देश के हालात पर कुछ लिखने की हिमत की है अच्छा लगे तो इस पोस्ट को हर भारतवासी तक पंहुचा दो कम से कम 10 लोगो को भेजो फिर देखते है आपको अपने देश से कितना प्रेम है*....

🤔🤔🤔

No comments:

मूलनिवासी इतिहास

sir Manohar barkade ji ki wall se मूलनिवासी इतिहास *ये है भारत का असली इतिहासl बाकि सब झूठ हैl* इस पोस्ट के अन्दर दबे हुए इतिहास के प...